IMD Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी किया है। पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसमी गतिविधियों में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, विभिन्न हिस्सों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइनों के चलते अगले कुछ दिन मौसम काफी अस्थिर रहने वाला है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। कई जिलों में आंधी रफ्तार देखने को मिलेगी। 18 अप्रैल से तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। पांच जिलों में ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, आजमगढ़ सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी में 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में तीन दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। पांच जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तराखंड में भी खराब रहेगा मौसम उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (State Disaster Management Authority) की ओर से खराब मौसम को देखते हुए आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकारियों को सावधानी बरतने की नसीहत दी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) की ओर से जारी पत्र के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से आगामी 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान तराई से लेकर पहाड़ों में ओलावृष्टि के साथ ही 30 से 70 किमी प्रति घंटा तेज हवाओं के चलने की आशंका व्यक्त की गयी है।
आईएमडी (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 18 से 23 अप्रैल तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 18 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है। बिहार में भी 18 अप्रैल को 50-70 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी है।
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और माहे में अगले 7 दिनों तक बिजली के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तरी कर्नाटक में 18 अप्रैल को तेज तूफान के साथ हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 18-19 अप्रैल को धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में 18 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है। मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 18 से 21 अप्रैल तक गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है। गुजरात में अगले 3 दिनों में तापमान में गिरावट और फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है।