पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भारत-नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज जिले की नदियों और नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिले के सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- Janata Darshan : सीएम योगी बोले- अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं,भूमाफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन
प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर सतत निगरानी शुरू कर दी है। नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश का सीधा प्रभाव बघेला नाला और रोहिनी नदी पर देखा जा रहा है, जहां जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है।
जिलाधिकारी ने रविवार को आराजी सुबाइन समेत विभिन्न तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से निपटने की तैयारियों, तटबंधों की स्थिति और राहत सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए।
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
प्रशासन ने आशंका जताई है कि अगर बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो जिले के बरगदवा, देवघट्टी, नरायनपुर, हरकपुरा और खजहिया जैसे संवेदनशील गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। इसको देखते हुए नदी तटों और तटबंधों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
आपदा प्रबंधन टीमें, राहत सामग्री और नावें पहले से ही तैयार रखी गई हैं। साथ ही, प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का ही पालन करें।