Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Imran Khan ने फ्लोर टेस्ट से पहले मानी हार? विपक्ष को बताया ‘डकैत’का टोला

Imran Khan ने फ्लोर टेस्ट से पहले मानी हार? विपक्ष को बताया ‘डकैत’का टोला

By संतोष सिंह 
Updated Date

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग (Floor Test)  से पहले एक बार फिर विपक्ष (Opposition) पर बड़ा हमला बोला है। इमरान खान (Imran Khan)  ने विपक्ष को डाकुओं का टोला (The Opposition ‘Dacoit’ Group) बताया है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का आरोप लगाया है। इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है। इसी बीच इमरान खान (Imran Khan)  के गृह मंत्री शेख रशीद (Home Minister Sheikh Rashid) ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के करीब 2 दर्जन सांसद बागी हो गए हैं। ऐसे में उन पर सत्ता से बाहर होना तय माना जा रहा है। विपक्ष का दावा है कि इमरान के पास बहुमत नहीं है, इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं।

जानें क्या कहा पाक के गृह मंत्री ने?

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में जल्द चुनाव हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान विपक्ष को मात दे देंगे।

इमरान खान ने जनता से की ये अपील

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक

इमरान खान एक वीडियो जारी कर कहा कि खुलेआम इस मुल्क में डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है। भ्रष्टाचार कर रहा है, देश के बाहर पैसा भेजा है। वह इकट्ठा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह टोला इकट्ठे होकर पब्लिक के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है। उनके पैसे लगाए जा रहे हैं। खुलेआम खरीदा जा रहा है।

27 तारीख को पूरी कौम बाहर निकले

इमरान खान ने कहा कि मैं ये चाहता हूं कि मेरी सारी कौम बाहर निकले, सिर्फ एक पैगाम देने के लिए कि हम इसके खिलाफ हैं। जो जुर्म हो रहा है, कौम के खिलाफ आवाम के खिलाफ, उसके हम खिलाफ हैं। आप चोरी के पैसे से सांसदों के जमीर खरीद रहे हैं। जो कि कौम इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे साथ 27 तारीख को पूरी कौम निकले। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि आगे से किसी की हिम्मत न हो, इस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग कर देश की जमहूरियत और कौम को नुकसान पहुंचाए।

जानें अविश्वास प्रस्ताव के दौरान क्या होगा?

मिली जानकारी के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियां MQMP, PML-Q और BAP ने विपक्ष का समर्थन करने का फैसला किया है। इमरान खान सरकार के लिए सिर्फ सहयोगी पार्टियां ही चिंता की बात नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के 24 सांसदों ने भी बगावत कर रखी है। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर खतरा लगातार मंडरा रहा है।

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप

बता दें कि विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए 25 मार्च को संसद में निचले सदन का सत्र बुलाया है। विपक्ष का दावा है कि इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया है, ऐसे में इमरान खान के पास अब बहुमत नहीं है।

Advertisement