Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kidney stones: किडनी में पथरी होने पर इन चीजों का सेवन करने से जल्दी घुल जाता है स्टोन

Kidney stones: किडनी में पथरी होने पर इन चीजों का सेवन करने से जल्दी घुल जाता है स्टोन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

किडनी में पथरी होना बेहद आम समस्या है। किडनी में पथरी में भंयकर दर्द होती है। बड़ी पथरी होने पर सर्जरी बहुत जरुरी है। जबकि छोटी पथरी होने पर घरेलू उपायों से सही किया जा सकता है।

पढ़ें :- Health care: बाहर के खाने से ही नहीं घर में बनी इन सब्जियों को खाने से भी होने लगती है गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत

गुर्दे की पथरी किसी को भी हो सकती है। पथरी का आकार छोटा या बड़ा हो सकता है। यह एक से अधिक भी हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि छोटी पथरी पेशाब के साथ निकल सकती है। जबकि बड़ी पथरी को निकालने में काफी मुश्किल होती है। साथ ही इसमें असहनीय दर्द होता है।

कम पानी पाने, यूटीआई, पेशाब का अधिक एसिडिक होना आदि शामिल है। किडनी की पथरी लक्षणों के निचले हिस्से में , पेट या मूत्र पथ में गंभीर दर्द होता है। कुछ लोगो को उल्टी या जी मिचलाना, बार बार पेशाब आना, ठंड लगनाया आत्यधिक पसीना आने का भी अनुभव हो सकता है।

किडनी में पथरी होने रक डेली कम से कम छह से आठ गिलास पानी पीना गुर्दे की पथरी को नेचुरली घोलने और बाहर निकालने का आसान उपाय माना जाता है। पानी के अलावा घर में तैयार किए ताजे फलों के जू, जैसे अनार का जूस, नींबू पानी या सूप भी पथरी में फायदा करता है।

तुलसी की चाय एसिडिक एसिड बढ़िया स्त्रोत है यह एक ऐ,ा घटक है जो पथरी के कारण होने वाले दर्द को कम करने मं उपयोगी है। किडनी की छोटी पथरी को गलाने में भी कारगर साबित हुआ है। तुलसी के एंटी लिथियासिस गुण पथरी के आकार को तोड़ने और सिकुड़ने के साथ साथ गठन को रोकने में हेल्प करता है।

पढ़ें :- सर्दियों में पैरों की उंगलियों में सूजन दर्द और थकावट से रहते हैं परेशान तो ये हैक दिलाएगा मिनटों में आराम

संतरे का जूस, नींबू पानी, नारियल पानी जैसी लिक्विड चीजों को आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। खाने में आपको ऐसी सब्जियों को शामिल करना चाहिए,जो फाइबर युक्त होती हैं आपको अपनी डाइट में मटर, फलियां, गाजर, मशरूम, खीरा इन सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए। डिब्बा बंद चीजों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Advertisement