Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. होमगार्ड भर्ती परीक्षा में बेहोश हुई अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप, ड्राइवर और टेक्नीशियन अरेस्ट

होमगार्ड भर्ती परीक्षा में बेहोश हुई अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप, ड्राइवर और टेक्नीशियन अरेस्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

Gayaji Gang Rape: बिहार के गयाजी ज़िले में होमगार्ड भर्ती परीक्षा की महिला अभ्यर्थी गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस में उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में ड्राइवर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए

जानकारी के अनुसार, गयाजी जिले के इमामगंज की रहने वाली पीड़िता होमगार्ड भर्ती परीक्षा की फिजिकल दौड़ में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस दौरान वह दौड़ लगाते हुए बेहोश हो गयी। एसपी (नगर) रामानंद कुमार कौशल ने बताया, “24 जुलाई को जब महिला बेहोश हो गई, तो उसे एम्बुलेंस से गयाजी स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। होश में आने के बाद, उसने आरोप लगाया कि उसके साथ एम्बुलेंस में बलात्कार किया गया।”

दुष्कर्म के आरोप में बोधगया थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान उतरन कोच निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरा आरोपी अजीत कुमार टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है, जो नालंदा जिले के चांदपुर का निवासी है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement