Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी…डिंपल यादव ने सरकार पर भी साधा निशाना

उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी…डिंपल यादव ने सरकार पर भी साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने करहल से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। ये सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी। अब इस सीट पर सपा ने अपनी ताकत झोंक दी है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

मीडिया से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने उपचुनाव में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, मैं समझती हूं कि जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है और जो सभी समाज को लेकर चलने की बात हो रही है, ये (भाजपा) लोग बात तो करेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे। ये (भाजपा) जाति जनगणना नहीं कराएंगे जिसकी लगातार मांग रही है, मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी।

बता दें कि, इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लड़ रही है। कांग्रेस ने उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं जबकि सपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कही है।

इन सीटों पर होना है चुनाव
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Advertisement