Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीबीएसई के घोषित नतीजों में राजधानी लखनऊ के आरएलबी स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा

सीबीएसई के घोषित नतीजों में राजधानी लखनऊ के आरएलबी स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गए हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा। अपनी सफलता का परचम लहराकर विद्यालय, परिवार व राजधानी का मान देशभर में बढ़ाया है। सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पढ़ें :- CBSE Result 2024 : सीबीएसई के नतीजों में एलपीएस के ये मेधावी बने स्कूल टॉपर

12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1527 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 46 मेधावियों ने 95 फीसदी से अधिक और 150 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा आरती यादव व दित्या शर्मा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप किया। वहीं सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा प्रगति सिंह ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र अविरल दीक्षित व सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा कात्यायनी सिंह व प्रणया श्रीवास्तव ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।

10वीं की परीक्षा में सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा समृद्धि तिवारी ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा के छात्र आर्यन कुशवाहा ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र अन्नू चंद्र रौशन ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।

मेधावियों हौंसले हैं बु​लंदियां छूने को बेताब

12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा दित्या शर्मा इंटीरियर डिजाइनर बनकर बचपन का सपना पूरा करना चाहती है। दित्या के पिता दयानंद शर्मा एचसीएल में जॉब करते हैं और मां रीता शर्मा गृहणी हैं।

पढ़ें :- CBSE Board 10th Result : सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, यहां करें चेक रिजल्ट

12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा आरती यादव बैंकिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है। आरती के पिता लालू सिंह यादव बिजनेसमैन हैं और मां गुड़िया यादव गृहणी हैं।

12वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र अविरल दीक्षित JEE एडवांस की तैयारी कर रहे है। JEE मेंस में अविरल ने 98.9 परसेंटाइल हासिल किए है। अविरल के पिता नवीन प्रकाश दीक्षित शिक्षक हैं और मां रेनू दीक्षित गृहणी हैं।

12वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा कात्यायनी सिंह MBA करना चाहती हैं। कात्यायनी के पिता त्रिभुवन सिंह निजी संस्थान में जीएम हैं और मां अनुराधा सिंह गृहणी हैं।

10वीं में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा समृद्धि तिवारी एनडीए की तैयारी कर रही है। समृद्धि के पिता नीरज कुमार तिवारी फायर सर्विस में कार्यरत हैं और मां पूनम तिवारी गृहणी हैं।

10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा के छात्र आर्यन कुशवाहा साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। आर्यन के पिता मुकेश कुमार बिजनेसमैन हैं और मां अर्चना कुशवाहा गृहणी हैं।

पढ़ें :- सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी , 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास

10वीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“3” विकास नगर शाखा के छात्र अन्नू चंद्र रौशन इंजीनियर बनना चाहते है। अन्नू के पिता अशोक पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं और मां गायत्री देवी गृहणी हैं।

Advertisement