Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने किया हमला

योगी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने किया हमला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

देवरिया के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक और योगी सरकार में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की कार का शीशा टूट गया। पुलिस ने मामले में एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें किसको कहां मिली तैनाती?

पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के परासिया भंडारी गांव के पास 14 अगस्त की दोपहर दो बजे के करीब की बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पीएसओ प्रवीन कुमार यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है। सोमवार की दोपहर में दो बजे राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम सदर कोतवाली के सोनूघाट से कुशीनगर जा रही थीं।

गाड़ी में उनके अलावा ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के परासिया भंडारी गांव के पास अचानक काफिले के बीच में दो बाइक सवार युवक आ गए।

उन्होंने मंत्री के बैठने की जगह की ओर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला किया। उनके हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी पलाटने से बाल बाल बची। इसके बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरे के द्वारा पता चला उनमें से एक युवक रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है।

पढ़ें :- UP Employees DA Hike : होली से पहले यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत डीए में बढ़ोत्तरी

आरोप है कि राज्यमंत्री को जान से मारने के इरादे से वह आया था।पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मंत्री की गाड़ी पर हमले के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Advertisement