लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कारनामें अब उजागर होने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर—पोस्टिंग में हो रहे खेल भी अब सामने आ चुके हैं। सीएमओ से लेकर स्वास्थ्य विभाग की अन्य दूसरी ट्रांसफर पोस्टिंग में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव का अहम रोल सामने आया है। पिछली सरकारों से लेकर अब तक मुकेश श्रीवास्वत का सिक्का स्वास्थ्य विभाग की ट्रांफसर पोस्टिंग में चल रहा है।
पढ़ें :- UP Board School Holidays : माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जोड़े गए ये नए अवकाश
सूत्रों की माने तो मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर ये अपने मंसूबों में आसानी से सफल रहो रहा है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि, ब्रजेश पाठक और मुकेश श्रीवास्वत के बीच क्या रिश्ता है? सूत्रों की माने तो दो से तीन दिनों के अंदर प्रदेश के अंदर करीब आधा दर्जन सीएमओ के तबादले होने जा रहे हैं। इसमें बस्ती, अयोध्या, सीतापुर, शाहजहांपुर, इटावा, नोएडा, बुलंदशहर और बांदा जिले शामिल हैं।
इसमें मुकेश श्रीवास्वत का अहम रोल है और ये सीएमओ को उनके चेहते जगहों पर तैनाती दिलाने का काम कर रहा है। इनकी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बड़ी डील भी हुई है, जिसकी जानकारी पर्दाफाश न्यूज के पास पहुंची है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।