Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल में Rajib Banerjee ने बीजेपी छोड़कर TMC ज्वाइन की, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता

पश्चिम बंगाल में Rajib Banerjee ने बीजेपी छोड़कर TMC ज्वाइन की, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकता। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal ) विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पहली पटखनी दी। इसके बाद लगातार तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)  बीजेपी को झटके दे रही है। इसी क्रम में बीजेपी के कई नेता पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal )  में बीजेपी नेता राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee)  ने टीएमसी (TMC )  ज्वाइन कर ली है। उन्होंने त्रिपुरा में एक जनसभा के दौरान टीएमसी (TMC )   के महासचिव अभिषेक बनर्जी (General Secretary Abhishek Banerjee) की उपस्थिति में टीएमसी (TMC ) ज्वाइन की है।

पढ़ें :- अमित शाह ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-ये PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

पश्चिम बंगाल (West Bengal ) में बीजेपी (BJP)को एक और बड़ा झटका लगा है। इसी साल ममता सरकार में मंत्री पद छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले राजीब बनर्जी ने आज टीएमसी फिर से ज्वाइन करके घरवापसी कर ली। उन्होंने त्रिपुरा में एक जनसभा के दौरान टीएमसी (TMC ) में घरवापसी की। इस दौरान सभा में टीएमसी (TMC )  के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे।

इससे पहले भी कई विधायक और कुछ सांसदों ने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC ) का दामन थामा था। टीएमसी के पूर्व विधायकों की अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal )  विधानसभा चुनावों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से ही राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee)  के सुर बदल गए थे। उन्होंने खुलकर बीजेपी की नीतियों का विरोध करना शुरू कर दिया था और बीजेपी की बैठकों से भी दूरी बना ली थी, जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बनर्जी टीएमसी (TMC )  में वापसी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, चार चरणों के चुनाव में इनती सीट पाने का किया दावा
Advertisement