पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर के वार्ड नंबर-21 (राजेन्द्र नगर) में क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। यहां सार्वजनिक स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी (CO) नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर अध्यक्ष गुड्डू खान भी उपस्थित रहे।
पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद
इन कैमरों की स्थापना का उद्देश्य चौराहों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखना और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य का श्रेय वार्ड के सभासद अनुज राय को जाता है, जिन्होंने इसे अपने निजी खर्च पर सम्पन्न कराया। यह कदम उनके सामाजिक उत्तरदायित्व और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज छोटे लाल, सभासद, शाहनवाज खान, पूर्व सभासद भानु कुमार, राजकुमार अग्रहरी, खुर्शीद आलम, ऋषभ श्रीवास्तव सहित कई अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त वार्ड के सक्रिय और जागरूक नागरिक दिलीप श्रीवास्तव, सुरेंद्र कसौधन,दीपचंद, विष्णु त्रिपाठी, छोटू चौधरी, रोहित, दुर्गा दीवाना, रविंद्र चौधरी, अशोक श्रीवास्तव और सूरज ओझा—भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी और अन्य वार्डों के लिए प्रेरणा बनेगी।