Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Inbar Lieberman killed 25 Hamas Terrorist: इजरायल पर  हमास हमले के बीच इनबल लिबरमैन ने दिखाई गजब की बहादुरी, अकेले 25 आतंकियों को किया ढेर

Inbar Lieberman killed 25 Hamas Terrorist: इजरायल पर  हमास हमले के बीच इनबल लिबरमैन ने दिखाई गजब की बहादुरी, अकेले 25 आतंकियों को किया ढेर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Inbar Lieberman killed 25 Hamas Terrorist : हमास और इजरायल के बीच चल रहे विध्वंसक युद्ध (war of destruction) में इजरायल सैनिक हमास के ऊपर कहर बन कर टूट पड़े है। जंग के बीच  इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में 950 लोग मारे गए हैं, जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली सेना का दावा है कि उसने अपनी धरती पर 1500 से ज्यादा हमास आतंकियों को मार गिराया है। युद्ध के बीच सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर इनबल लिबरमैन (Security Coordinator Inbal Lieberman) नाम की लड़की ने “जिस वीरता से शत्रुओं का सामना उसने किया उसकी  पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। लिबरमैन (Lieberman) ने अकेले 25 आतंकियों को मारकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई।आतंकी हमले के बीच  इनबल ने गजब की बहादुरी दिखाई और और दुनिया की फौज के सामने मिसाल बन गई। लिबरमैन दिसंबर 2022 से किबुत्‍ज नीरअम में सिक्‍योरिटी को-ऑर्डिनेटर के तौर पर तैनात हैं।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायली टैंक हमास के आतंकी ठिकानों पर कर रहे हमले, गाजा के रफा शहर में घुसे

इनबल लिबरमैन ने गाजा पट्टी से केवल एक मील की दूरी पर आगे बढ़ रहे कम से कम 25 आतंकवादियों को मारने के लिए निवासियों के एक समूह का नेतृत्व किया।

25 साल की इनबल लिबरमैन (Inbar Lieberman) ने गांव के लोगों के एक ग्रुप का नेतृत्व कर करीब 25 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया और किबुत्‍ज के करीब एक गांव को ढहने से बचा लिया।

हमास के आतंकवादी हमले (terrorist attack) के समय इन्होने तत्परता दिखाते हुए सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया और बहादुरी से लड़ते हुए 25 आतंकवादियों को मार गिराया। इस वीरांगना कि वजह से पूरे किबुत्ज़ को बचा लिया गया। हम इनबल के जज्बे और वीरता को सलाम करते हैं।’

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जब हमास के आतंकियों ने किबुत्ज में जब हमला किया तब इनबल लिबरमैन ने तुरंत एक्शन लिया और शस्त्रागार से बंदूकें लेकर 12 सदस्यों वाली अपनी टीम को दी। इसके बाद सभी को रणनीतिक जगहों पर तैनात किया और हमले का जवाब देते हुए आतंकियों को मार गिराया।

पढ़ें :- इजरायली सेना ने गाजा में अस्पताल के बेसमेंट में बनाई सुरंग व हमास के कमांड सेंटर को किया तबाह
Advertisement