HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायली सेना ने गाजा में अस्पताल के बेसमेंट में बनाई सुरंग व हमास के कमांड सेंटर को किया तबाह

इजरायली सेना ने गाजा में अस्पताल के बेसमेंट में बनाई सुरंग व हमास के कमांड सेंटर को किया तबाह

इजरायली सेना (Israeli Army) ने हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को लेकर बड़ा दावा किया है। इजरायली सेना (Israeli Army) ने सोमवार को कुछ फोटो और वीडियो जारी कर दावा किया कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायली सेना (Israeli Army) ने हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को लेकर बड़ा दावा किया है। इजरायली सेना (Israeli Army) ने सोमवार को कुछ फोटो और वीडियो जारी कर दावा किया कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे। इतना ही नहीं इजरायल ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमास (Hamas) ने यहां बंधकों को भी रखा हो।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इस्राइली सेना पर बड़ा हमला, गाजा में हमास के साथ लड़ाई में 21 सैनिकों की मौत

इजरायली सेना (Israeli Army) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था। यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है। एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास की एक सुरंग भी दिखाई, जो दूसरी ओर गाजा के रैनटिसी अस्पताल में बाहर निकलती है।

इजरायली सेना  (Israeli Army) के प्रवक्ता के मुताबिक, हमास की यह सुरंग नेवी कमांडर के घर में बनी थी। इसे इजरायली सेना  (Israeli Army) ने तबाह कर दिया। एडमिरल हगारी ने दावा किया कि अस्पताल के बेसमेंट में ही हमास ने बंधकों को रखा था। बेसमेंट में इजरायली सेना (Israeli Army) ने एक पोस्टर को भी दिखाया। इसमें लिखा था, हम इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन में हैं। इसमें 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले गार्ड शिफ्ट का एक कैलेंडर भी लगा था। इतना ही नहीं अस्पताल के बेसमेंट में सामान बिखरा पड़ा है। इसमें हमास लड़ाकों के लिए एक छोटी सी किचन भी बनाई गई थी और बाथरूम से लेकर वेंटिलेशन तक की व्यवस्था थी।

7 अक्टूबर को ही हमास (Hamas) के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था। इसमें 1400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 240 लोगों को हमास (Hamas) ने बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास (Hamas) के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। साथ ही इजरायली सेना  (Israeli Army) ग्राउंड ऑपरेशन चल रही है। इसमें अब तक 11000 लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायली सेना (Israeli Army)  ने ये दावा ऐसे वक्त पर किया, जब उसके सैनिक गाजा के शिफा अस्पताल (Al Shifa Hospital) के पास पहुंच गए हैं। इजरायल का दावा है कि अल शिफा अस्पताल हमास का कमांड सेंटर (Al Shifa Hospital Hamas’ Command Center) है।

पढ़ें :- Israel-Hamas War : हिजबुल्लाह ने इजराइल में Air Traffic Control Base पर किया हमला , नये युद्ध की आशंका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...