Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Eating Rock Salt: व्रत में ही नहीं डायट में सेंधा नमक शामिल करने से होते हैं शरीर को ये चौंका देने वाले फायदें

Benefits of Eating Rock Salt: व्रत में ही नहीं डायट में सेंधा नमक शामिल करने से होते हैं शरीर को ये चौंका देने वाले फायदें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Eating Rock Salt:  सेंधा नमक का इस्तेमाल आम तौर पर व्रत, उपवास और फलाहार में किया जाता है। सेंधा नमक सादे नमक से अधिक फायदेमंद होता है। सेंधा नमक (Rock Salt) का सेवन करने से हाई बीपी को कंट्रोल करता है।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

इतना ही नहीं कई बीमारियों में आराम पहुंचा सकता है। सेंधा नमक (Rock Salt) पाचन से संबंधित दिक्कतों में आराम पहुंचाता है। सेंधा नमक में ऐसे तत्व मौजूद होते है जो पाचन क्रिया को तेज करते है और इससे जुड़ी कई समस्याओं में आराम पहुंचाता है।

इसके अलावा सेंधा नमक (Rock Salt)  वजन कम करने में मदद करता है। सेंधा नमक में पाये जाने वाला क्रिस्टल बॉडी सेल्स से एक्ट्रा पानी को निकाल देता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक

इसके अलावा सेंधा नमक (Rock Salt)  का सेवन करने से डिप्रेशन की समस्या को दूर करने में मदद करता है। सेंधा नमक शरीर में सेरोटोनिन लेवल को बूस्ट करने में मदद करता है।

इसलिए सेंधा नमक (Rock Salt)  को डायट में शामिल करने से मेंटल हेल्थ ठीक रहती है। इसके अलावा सेंधा नामक सादे नमक की तुलना में सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होने देता औऱ हड्डियों को मजबूत रखता है।

Advertisement