Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG World Cup Match: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का खेलना मुश्किल

IND vs AFG World Cup Match: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का खेलना मुश्किल

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए विजयी आगाज किया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अब भारत अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेलेगा। हालांकि, इस मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस धाक्कड़ बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी को मिस कर सकते हैं।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

दरअसल, भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाये थे। वहीं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी उनका खेलना मुश्किल है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल ठीक हो रहे हैं और वह टीम के साथ दिल्ली जाएंगे, वह टीम के साथ रहेंगे। आराम के लिए अपने घर चंडीगढ़ जाने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वह मैदान पर वापसी करेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ गिल खेलेंगे या नहीं, ये बात उनकी अगली रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शुबमन गिल के स्वस्थ न होने पर ईशान किशन को टीम में जगह दी गयी थी। लेकिन वह इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाये। वह एक गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वहीं, अब गिल की रिपोर्ट पर ईशान का खेलना काफी हद तक निर्भर करेगा। भारतीय टीम अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।

Advertisement