IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगया। वहीं, अब विराट कोहली का भी अर्धशतक पूरा हो गया है। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक बनाया है। वह अब तक अच्छे टच में दिखे हैं। इस मैच में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने अब तक वॉशिंगटन सुंदर के साथ 64 रन की साझेदारी निभाई है। भारत ने पांच विकेट गंवाकर 385 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की बढ़त 431 रन की हो चुकी है।
पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी
टेस्ट में चला विराट का बल्ला
पिछल कुछ दिनों से विराट कोहली का बल्ला खामोश था, जिसके कारण कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर चला है। उन्होंने अपना टेस्ट क्रिकेट का अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया है।
यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूके
बता दें कि, यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए। वह 297 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। उनके और विराट के बीच 38 रन की साझेदारी हुई।