IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव बर्मिंघम है, जहां के एजबेस्टन स्टेडियम में 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन, एजबेस्टन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना इतना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मैदान पर भारतीय टीम हमेशा से संघर्ष करती आयी है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, लीड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद मिली हार के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पर अगले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का अतिरिक्त दबाव होगा। जबकि, एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर टीम ने 1967 से लेकर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेलें। इस दौरान भारत को 7 बार हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। वहीं, भारत ने 16 पारियों में सिर्फ़ दो बार 300 रन का आंकड़ा पार किया है।
एजबेस्टन में भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम को 7 विकेट से इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यानी गिल की कप्तानी वाली टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इसके अलावा, टीम में बदलाव की भी पूरी संभावना है। बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।