Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, कुलदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, कुलदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है। दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरकरार है, हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चयन के लिए उपलब्ध बताया है लेकिन अंतिम-11 में वह मौजूद होंगे या नहीं, इस पर फैसला टॉस से पहले होगा।

पढ़ें :- ICC Men’s T20 World Cup 2026 से पहले ​शुभमन गिल के मुकाबले सूर्य कुमार यादव का फॉर्म में आना जरूरी- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ

इसके साथ ही, कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, टीम बिना बदलाव के उतरेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के आंकड़े
एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच आठ टेस्ट खेले गए हैं और इनमें से सात का नतीजा किसी टीम के पक्ष में गया है। आठ में से सात मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो शुभमन गिल इस मैदान पर कोई टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं। एजबेस्टन में तेज गेंदबाजों ने 1185 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.2 का और औसत 29.86 का रहा है। स्पिनरों ने यहां 424 विकेट लिए हैं। स्पिनरों का स्ट्राइक रेट 74.3 का और औसत 32.65 का रहा है।

 

पढ़ें :- सिडनी अटैक में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन बाल-बाल बचे, ऐसी बचाई जान
Advertisement