Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 5th Test: पिछली बार भारत ने इंग्लैंड को केनिंग्टन ओवल में चटाई थी धूल; जानें- कैसा रहा अब तक का रिकॉर्ड

IND vs ENG 5th Test: पिछली बार भारत ने इंग्लैंड को केनिंग्टन ओवल में चटाई थी धूल; जानें- कैसा रहा अब तक का रिकॉर्ड

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 5th Test: मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच और सीरीज की हार से बचाया। जिसमें कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर की दमदार पारी शामिल रही। लेकिन, अब भारत के लिए अगली चुनौती करो या मरो की है। यानी टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए आखिरी टेस्ट मैच हर हाल में जीतना ही होगा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने पहला मैच 1936 में खेला था और अब तक टीम ने यहां पर डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल समेत कुल 15 मैच खेल चुका है। जिनमें से 2 मैचों में भारतीय टीम को जीत नसीब हुई है, जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। भारत ने अजीत वाडेकर की कप्तानी में 1971 में पहली बार केनिंग्टन ओवल में जीत दर्ज की थी।

हालांकि, डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने से पहले भारत ने 2021 में इंग्लैंड को इस मैदान पर 157 रनों से मात दी थी। अब टीम के पास सीरीज बचाने के लिए उस कारनामे को फिर दोहराना होगा। इसके लिए बल्लेबाजों को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि केनिंग्टन ओवल में रन बनाना इतना आसान नहीं रहा है।

Advertisement