Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का किया एलान, शेएब बशीर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का किया एलान, शेएब बशीर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए एक बदलाव किया है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉवसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। आठ साल बाद डॉवसन इंग्लैंड के लिए मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

टेस्ट मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज को जीतने के लिए अपना जोर लगायेगी। वहीं, भारतीय टीम भी इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला और तीसरा मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच को भारतीय टीम ने जीता था।

डॉवसन ने 2017 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
बता दें कि, चोटिल होने के कारण इंग्लैंड ने शोएब बशीर को बाहर कर दिया है। उनकी जगह डॉवसन को मौका मिला है। इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में आखिरी मैच खेला था।
डॉवसन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। अब तक डॉवसन ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं और सात विकेट लिए हैं तथा 84 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉवसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
Advertisement