IND vs ENG Test Day 3 : विशाखापट्टनम में भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। मैच के तीसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे दिन 2 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिये हैं। जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पवेलियन भेज दिया।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बनें। इसके बाद 30 रन स्कोर पर एंडरसन ने पहली पारी के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। जायसवाल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने 15 ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। शुबमन गिल 9 रन और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।