नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की हालत खराब हो गयी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 578 रन बना कर आल आउट हो गयी। इंग्लैंड ने जो रूट, सिब्ली और बेन स्टोक्स के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 578 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया है। जो रूट ने दोहरा शतक बनाया जबकि सिब्ली और बेन ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
आज तीसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम 555 रन पर गिरे 8 विकेट से आगे खेलने उतरी तो अपने स्कोर में मात्र 23 रन और जोड़ कर आलआउट हो गयी। फिर भारत की टीम अपनी पहली पारी खेलने मैदान में आयी। भारत के लिए पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की। रोहित कुछ खास नहीं कर पाये और महज छ: रन के कम स्कोर पर आउट हो गये। रोहित को तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हांथो विकेट के पीछे लपकवाया।
इस समय भारतीय टीम का स्कोर 19 रन था और टीम एक विकेट गवां चुकी थी। भारत की टीम को जल्द ही 44 के कुल स्कोर पर दूसरा झटका भी लग गया। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 29 रन बना कर ज्योफ्रा के दूसरे शिकार बन गयें। और ज्योफ्रा के गेंद पर एडरसन को कैच दे बैठे। भारत ने लंच तक दो विकेट गवां कर 67 रन बना लिए है। पुजारा 23 और कप्तान कोहली 8 रन बना कर कर क्रिज पर टिकें हुए है।