उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छूटमलपुर इलाके में 12 साल के बच्चे की कार में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 साल के अंश खेलते खेलते कार में बैठ गया। कार अंदर से लॉक हो गई।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छूटमलपुर इलाके में 12 साल के बच्चे की कार में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 साल के अंश खेलते खेलते कार में बैठ गया। कार अंदर से लॉक हो गई।
बच्चे के कार में बैठे होने की जानकारी किसी को भी नहीं थी। दोपहर शाम तक जब बच्चा कहीं नजर नहीं आया। तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया। आस पास के इलाकों तक ढूंढ डाला गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को कार के अंदर देखा तो उसे बाहर निकाला गया। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहारनपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामला सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंगाली का हैय़ यहां 12 साल का अंश पुत्र सोनू गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे से लापता था। परिवारवालों ने गांव के आस पास तक खूब ढूंढा।
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। काफी ढूंढने के बाद जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत की गई।देर रात ग्रामीणों ने गांव में खड़ी कार के अंदर अंश को देखा।
परिजनों ने कार के अंदर से अंश को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।