1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Saharanpur में कार में दम घुटने से 12 साल के बच्चे की मौत, खेलते खेलते कार में बैठने से हो गई थी लॉक

Saharanpur में कार में दम घुटने से 12 साल के बच्चे की मौत, खेलते खेलते कार में बैठने से हो गई थी लॉक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छूटमलपुर इलाके में 12 साल के बच्चे की कार में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 साल के अंश खेलते खेलते कार में बैठ गया। कार अंदर से लॉक हो गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छूटमलपुर इलाके में 12 साल के बच्चे की कार में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 साल के अंश खेलते खेलते कार में बैठ गया। कार अंदर से लॉक हो गई।

पढ़ें :- Breaking News : तबादलों में गड़बड़ी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, दो IAS अफसर को वेटिंग लिस्ट में डाला

बच्चे के कार में बैठे होने की जानकारी किसी को भी नहीं थी। दोपहर शाम तक जब बच्चा कहीं नजर नहीं आया। तो परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया। आस पास के इलाकों तक ढूंढ डाला गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को कार के अंदर देखा तो उसे बाहर निकाला गया। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहारनपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामला सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंगाली का हैय़ यहां 12 साल का अंश पुत्र सोनू गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे से लापता था। परिवारवालों ने गांव के आस पास तक खूब ढूंढा।

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। काफी ढूंढने के बाद जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत की गई।देर रात ग्रामीणों ने गांव में खड़ी कार के अंदर अंश को देखा।

परिजनों ने कार के अंदर से अंश को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पढ़ें :- पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भ्रष्ट कारनामों की अब EOW करेगा जांच, तीन माह में सौंपनी होगी रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...