नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक हुए दोनो मैचों में दोनो टीमों को एक एक मैचों में जीत मिली है। ऐसे में दोनो टीमें सीरीज में बराबरी पर चल रही हैं। ये दोनो मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेले गये हैं। कोरोना के काल के बाद पहली बार ऐसा हुआ की मैच दर्शको की मौजूदगी में खेला जा रहा है। लेकिन अभी भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज के बाकी बचें तीनो मैचों में सरकार ने दर्शको की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। इसका कारण कोरोना के देश में तेजी से बढ़ रहे मामले हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर फिर से शुरु हो गयी है। इस बात की पुष्टि की है गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने।
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बीसीसीआइ से विचार-विमर्श के बाद ही यह फैसला लिया गया है।