नई दिल्ली। कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। इस तरह दोनो टीमों के बीच खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2—1 से बढ़त बना लिया है। पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था। फिर अगले ही मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर बराबरी कर ली थी। लेकिन कल खेले गये मैच में इंग्लैंड ने जोस बटलर की शानदार पारी की बदौलत भारत को फिर से हरा कर सीरीज में 2—1 से अजेय बढ़त बना ली है।
पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी
कल टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए अंग्रेजों ने आमंत्रित किया। भारत के लिए कल पारी की शुरुआत की रोहित शर्मा और केएल राहुल ने। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को मैच जीत दिलाने वाले ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन को इस मैच में तीसरे नंबर पर उतारा गया। टीम मैनेजमेंट के द्वारा लिए गये इस फैसले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भड़क गये है। उन्होंने ट्वीट किया है कि एक टी20 ओपनर के तौर पर धमाकेदार डेब्यू के बाद ईशान अगले मैच में ओपनिंग नहीं कर रहे हैं, यह मेरी समझ से बाहर है।’
आपको बता दें कि ईशान ने दूसरे टी20 मुकाबले में बतौर ओपनर पारी की शुरुआत की थी और महज 32 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी ताबड़तोड़ इनिंग के दौरान ईशान ने पांच चौके और 4 लंबे सिक्स जड़े थे, जिसकी बदौलत टीम ने इंग्लैंड को आसानी के साथ शिकस्त दी थी। ईशान की पारी की तारीफ कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी की थी। तीसरे मैच में नंबर तीन पर उतरे ईशान संघर्ष करते नजर आए और 9 गेंदों का सामना करने के बाद महज चार बनाकर क्रिस जोर्डन की उछाल लेती गेंद पर हवा में खेल बैठे थे।