नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज में इंग्लैंड 2—1 की बढ़त से आगे है। मंगलवार को हुए सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट ने 46 गेंद पर नॉटआउट 77 रनों की पारी खेली।
पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी
विराट ने अपनी पारी की आखिरी 17 गेंदों पर 49 रन जड़ डाले थे। वहीं, कोहली की इस पारी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह खास था विराट कोहली की तरफ से, आखिरी 49 रन 17 गेंद पर आए। गरजा गरजा शेर गरजा।’
विराट इस सीरीज के पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद दोनों पारियों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने नॉटआउट 73 रन बनाए थे और इस मैच में नॉटआउट 77 रनों की पारी खेली।