Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs IRE 1st T20I: आज भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

IND vs IRE 1st T20I: आज भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs IRE 1st T20I: आयरलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम (Indian Team), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में आज 18 अगस्त को टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं, पहले टी-20 मैच में खेलने के लिए उतरते ही जसप्रीत बुमराह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिसने कभी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की कप्तानी की हो।

पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह

आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी-20 मैच, (Ireland vs India, 1st T20I) डबलिन के द विलेज (The Village, Dublin) में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, इस मैच में भारत के दो खिलाड़ियों के डेब्यू की उम्मीद जतायी जा रही है। जिसमें रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

टी-20 सीरीज में स्क्वाड 

इंडिया : जसप्रित बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान।

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग युवा।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट

यहां पर देख पाएंगे लाइव मैच 

आयरलैंड बनाम इंडिया टी-20 सीरीज के तीनों मैच क्रमशः 18, 20 और 23 अगस्त 2023 को खेले जाएंगे। भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म, JioCinema और टीवी नेटवर्क, स्पोर्ट्स18 पर टी-20 सीरीज के मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच

पहला T20I मैच : यह मैच 18 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।

दूसरा T20I मैच : यह मैच 20 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा जोरदार झटका; गाबा टेस्ट खत्म होने से पहले हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर!

तीसरा T20I मैच : यह मैच 23 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।

Advertisement