IND vs NED WC Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने 8 में से 8 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल पर 16 अंकों के साथ टॉप है मौजूद है। अब भारत ग्रुप स्टेज में अपना 9वां और आखिरी मैच रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेलने वाला है। इस मैच में भारत पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम पहली ही सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे।
पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा
दरअसल, नॉक आउट मैचों से पहले भारत का टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगा, ताकि वह अहम मैचों में पूरी तरह फिट और फ्रेश रखना चाहेगा। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शुबमन गिल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। भारत की जीत में इन खिलाड़ियों ने अब तक अहम भूमिका निभाई है। जिसमें बुमराह ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। वहीं, डेंगू से उबरने के बाद गिल ने लगातार 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 219 रन बनाए हैं। बुमराह की तरह कुलदीप ने भी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सभी 8 मैच खेले हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का पूरा मौका है, जिससे किसी खिलाड़ी के अनफिट होने पर दूसरे किसी खिलाड़ी पर भरोसा जताया जा सके। अगर इस मैच में भारत के प्लेइंग-11 में बदलाव होता है तो बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। गिल को आराम दिये जाने पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाज के रूप में आर. अश्विन खेल सकते हैं।
संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।