मुंबई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए भारत को ये तीसरा टेस्ट मैच किसी भी हाल में जीतना ही है। कुछ ऐसा ही प्लान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) ने बनाया हुआ होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना; जानें- ब्रिस्बेन में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला गरजा।
गिल ने 90 रन की पारी खेली, जबकि पंत के बल्ले से 60 रन निकले। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने पांच विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravind Jadeja) और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत की मैच में वापसी कराई और न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 171/9 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भारत पर 143 रन की लीड बनी ली है।
रचिन रविंद्र दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट हुए। अश्विन ने उन्हें पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी बनी, लेकिन जडेजा ने उनकी पार्टनरशिप को तोड़ दिया। जडेजा ने फिर 30वें ओवर में टॉम ब्लंडर को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद ईश सोढ़ी और मैट हेनरी का भी जडेजा ने शिकार किया। जडेजा ने दूसरे दिन कुल 4 विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने 3 सफलता हासिल की। अश्विन ने न्यूजीलैंड की तरफ से अर्धशतक जड़ने वाले विल यंग को चलता किया। उन्होंने विल यंग को अपनी गेंद पर खुद ही उनका कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेजा।