IND vs NZ 3rd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर को शानदार प्रदर्शन का मिलेगा बड़ा इनाम! BCCI बदलेगा अपना अहम फैसला
मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने 171/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, पहले सेशन के दूसरे ही ओवर में रविंद्र जड़ेजा ने एजाज पटेल को आउट करके न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 174 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ जड़ेजा ने इस पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्के शामिल रहे।
हालांकि, न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को तीन, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।