IND vs NZ 3rd Test Day 2: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गयी है। इसके साथ ही टीम को पहली पारी में 28 रनों की मामूली बढ़त हासिल हो सकी है। इस पारी में शुबमन गिल के 90 और ऋषभ पंत के 60 रन का योगदान शामिल रहा है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने पांच विकेट अपने नाम किए।
पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 195/5; गिल 70 और जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 86/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इस गिल ने 66 गेंदों और फिर ऋषभ पंत ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 96 रन जोड़े। ईश सोढ़ी ने पंत को आउट करके भारत को 180 रन के स्कोर पर पांचवां झटका दिया। पंत 59 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए।
लंच ब्रेक तक भारत ने पहली 43 ओवर खेलकर पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए थे। शुबमन गिल 106 गेंद में 70 रनों और रवींद्र जडेजा 18 गेंद में 10 रन पर नाबाद रहे। पहली पारी में भारत, न्यूजीलैंड से सिर्फ 40 रन पीछे रहा। इसके बाद दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। रविंद्र जड़ेजा 14 (25), सरफराज खान 0 (4), शुबमन गिल 90 (146), आर अश्विन 6 (13) और आकाश दीप 0 (0) रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 38 (36) रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने पहली पारी में 59.4 ओवर खेलकर 263 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। मैट हेनरी, ग्लेन फ्लिप्स और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किए।