नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज से मैच शुरू हो गया है। पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने वनडे में डेब्यू किया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए।
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी
वहीं, टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करने उतरे। भारत का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा। शॉ ने 24 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद इशान किशन आए और डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। उन्होंने 42 गेंदो पर 59 रन की अच्छी पारी खेली। इसके बाद मनीष पांडे और शिखर धवन ने आगे की पारी संभाली।