IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अपनी शुरुआत बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। 21 साल के यशस्वी जायसवाल अपना पहला मैच खेलेंगे। उन्हें रोहित शर्मा ने टेस्ट कैप दिया। वहीं, ईशान किशन को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला है। वह मैच में केएस भरत की जगह विकेटकीपिंग करेंगे। विराट कोहली ने ईशान को टेस्ट कैप दी है। वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके लिए एलिक अतांजे ने डेब्यू किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपाल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अतांजे, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकेन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।