India vs Zimbabwe 1st T20I, Probable Playing XI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज शनिवार 6 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुबमन गिल (Shubman Gill) संभालते हुए नजर आएंगे। साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में शुबमन गिल युवा खिलाड़ियों से भरी टीम की अगुवाई करने वाले हैं। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रियान पराग, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी होगा।
पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI
शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई।