IND vs ZIM: भारत और जिम्बाव्बे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए हैं। वहीं, इस स्कोर को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच को जीत लिया। इस मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच के बीच 156 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, तेंदई चतारा।