IND W vs PAK W Head-to-Head: आज 19 जुलाई से विमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच दोपहर 2 बजे से यूएई विमेंस और नेपाल विमेंस टीम के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरे मैच में भारत विमेंस की भिड़ंत पाकिस्तान विमेंस से होने वाली है। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
पढ़ें :- IND vs NZ 3rd ODI : आज इंडिया विमेंस और न्यूजीलैंड विमेंस के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत विमेंस बनाम पाकिस्तान विमेंस, एशिया कप का दूसरा मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार 19 जुलाई (शुक्रवार) को शाम 7:00 बजे (भारतीय समय अनुसार) से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैचों की बात करें तो भारत विमेंस का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है।
दोनों टीमों का अब तक T20I में 14 बार हुआ आमना-सामना
टी20ई में अब तक भारत विमेंस और पाकिस्तान विमेंस का 14 बार आमना-सामना हुआ है। जिनमें से 11 मैच भारत विमेंस ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 3 मैच पाकिस्तान विमेंस ने अपना करने में सफल रही है। वहीं, विमेंस एशिया कप के मैचों की बात करें तो भारत विमेंस 6 मैचों में से 5 जीत के साथ पाकिस्तान विमेंस पर भारी पड़ी है।