IND vs UAE Women’s Asia Cup: आज 21 जुलाई को विमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का पांचवां मैच इंडिया विमेंस और यूएई विमेंस के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, यूएई विमेंस की कप्तान एषा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
पढ़ें :- तेज प्रताप ने पिता लालू और मां राबड़ी को दिया दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण, भाई तेजस्वी यादव को भी बुलाया
IND vs UAE मैच प्लेइंग 11
इंडिया विमेंस: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।
यूएई विमेंस: एषा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (डब्ल्यू), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार।