Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. INDC vs INDD: श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी; इंडिया सी ने 4 विकेट से जीता मैच

INDC vs INDD: श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी; इंडिया सी ने 4 विकेट से जीता मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

Duleep Trophy 2024 IND C vs IND D 2nd Match: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया सी को 233 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav Comeback: स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हुए बिलकुल फिट, मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार

अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी पहली पारी में 164 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। टीम के लिए अक्षर पटेल ने 86 रनों की अहम पारी खेली थी। इंडिया सी के लिए विजयकुमार वैशाक ने 3 विकेट, अंशुल कम्बोज और हिमांशू चौहान ने दो-दो विकेट, मानव सुथार और रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया था।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी पहली पारी में 168 पर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इंडिया डी के लिए हर्षित राणा ने चार, अक्षर पटेल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट, अर्शदीप सिंह और आदित्य ठाकरे ने एक-एक विकेट झटके।

इंडिया डी ने अपनी दूसरी 236 रन ही बना सकी। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के 54 रन और देवदत्त पडिक्कल के 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंडिया सी की ओर से मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, विजयकुमार को दो विकेट और कम्बोज को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में इंडिया सी ने 233 रनों के लक्ष्य को 61 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46 रन, आर्यन जुयाल 47 रन और रजत पाटीदार 44 रन की अहम पारी खेली। अभिषेक पोरेल 35 और मानव सुथार 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया डी के लिये सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

पढ़ें :- Rinku Singh की दलीप ट्रॉफी 2024 में हुई एंट्री; Gill की जगह इनको बनाया गया India A का कप्तान

इस मैच में इंडिया सी के लिये शानदार गेंदबाजी करनेवाले मानव सुथार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

Advertisement