भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जनसंघ से लेकर अब तक भाजपा ने चुनाव को कभी सत्ता प्राप्त करने का माध्यम नहीं माना। हमने चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में स्वीकारा है, हमने चुनाव को जनसंपर्क का जरिया माना है, हमने चुनाव को हमारी विचारों के जनता के पास ले जाने का एक जरिया माना है, और जब हम सत्ता में होते हैं तो जनता को अपना हिसाब-किताब देने का भी जरिया माना है।
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन की पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करती हैं, जो अपने बेटे, बेटी, भतीजे को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। भारत को विश्व में वही सम्मान दिला सकता है, जिसका जीवन का क्षण-क्षण, शरीर का कण-कण मां भारती को समर्पित हो। मोदी जी ने सिर्फ 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर ला दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये मोदी जी की गारंटी है… तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
इंडी गठबंधन की पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करती हैं, जो अपने बेटे, बेटी, भतीजे को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
भारत को विश्व में वही सम्मान दिला सकता है, जिसका जीवन का क्षण-क्षण, शरीर का कण-कण मां भारती को समर्पित हो।#AmitShahInMP pic.twitter.com/SddfPzcfq3
— BJP (@BJP4India) February 25, 2024
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश दिवस पर योगी सरकार का बड़ा प्लान, ये मंत्री-सांसद और MLA करेंगे दूसरे राज्यों का दौरा
गृहमंत्री ने कहा, मोदी जी ने भारत को गुलामी की निशानियों से मुक्त करने का काम किया है, मोदी जी ने भारत को हीन भाव से दूर करने का काम किया है। इसलिए पार्टी ऐसी चुनें… जिसने जो कहा है, वो करके दिखाती है। कांग्रेस ने हर चीज का विरोध करने का काम किया। जब हमने नया संसद भवन बनाया…कांग्रेस ने उसका विरोध भी किया, जब हमने अंग्रेजों की निशानी राजपथ को हटाकर कर्तव्य पथ बनाया…उसका भी विरोध किया।