Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India-England Test Match: इंग्लैंड टीम ने 90 सेकेंड तक किया था यह काम…शुभमन गिल ने लगाए गंभीर आरोप

India-England Test Match: इंग्लैंड टीम ने 90 सेकेंड तक किया था यह काम…शुभमन गिल ने लगाए गंभीर आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से खेला जाना है। इसको लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। तीसरे मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस मैच में शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच नोंकझोंक भी खूब चर्चा में रहा। अब कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली के साथ हुए विवाद पर इंग्लैंड को आड़े हाथों लिया है।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में दूसरी पारी के दौरान समय बर्बाद करने की जमकर कोशिश की थी। गिल तब आगबबूला हो गए थे और क्रॉली से भिड़ गए। शुभमन गिल का कहना है कि इंग्लैंड ने ना सिर्फ बैटिंग के दौरान बल्कि पारी शुरू करने में भी समय बर्बाद किया था। उन्होंने खुलकर कहा कि इंग्लैंड टीम ने 90 सेकेंड तक यह काम किया था। भारतीय कप्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ हरकत करार दिया।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में तीसरे दिन आखिरी ओवर फेंका था और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले खेल में देरी करने के लिए क्रॉली की तरफ व्यंग्यात्मक लहजे में ताली बजाई थी। इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों और डकेट के बीच भी बहस हुई थी। टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज खेल रहे गिल ने भी क्रॉली को हिम्मत दिखाने को कहा था।

शुभमन गिल ने कहा, उस घटना से ठीक पहले, बहुत सी ऐसी चीजें हुईं, जिनके बारे में हमें लगता था कि उन्हें नहीं होना चाहिए था, लेकिन वे हुईं, मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे इस पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा, लेकिन इसकी भूमिका थी, यह अचानक नहीं हुआ और हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!
Advertisement