नई दिल्ली। भारत ने अब पड़ोसी देश चीन पर डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) की है। भारत सरकार ने बुधवार को चीन के सरकारी समाचार हैंडल ग्लोबल टाइम्स (Global Times) और शिन्हुआ (Xinhua) के X अकाउंट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। यह कदम चीन के मुखपत्र द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा (Spreading Propaganda) के चलते लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया जब इस अकाउंट ने भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारतीय सेना को लेकर झूठे और अपुष्ट दावे फैलाए।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
चीन (China) के इन समाचार चैनलों द्वारा लगातार फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा (Propaganda) को लेकर भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सख्त चेतावनी दी थी। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ग्लोबल टाइम्स न्यूज (Global Times News) को चेतावनी देते हुए कहा था, कि कृपया किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों को जांचें और अपने स्रोतों की पुष्टि करें।
क्या है मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद का है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना का एक राफेल विमान बहावलपुर के पास मार गिराया गया है। ग्लोबल टाइम्स (Global Times) पर इन फर्जी दावों को फैलाने और प्रमुखता से छापने का आरोप है।
फर्जी तस्वीरें फैलाईं PIB Fact Check टीम ने इन दावों को लेकर वायरल हो रही तस्वीर को भ्रामक और पुरानी बताया था। स्पष्ट किया था कि यह तस्वीर दरअसल 2021 में पंजाब के मोगा जिले में हुई एक MiG-21 दुर्घटना की है और इसका वर्तमान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से कोई संबंध नहीं है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी चीन को फटकार
आज ही विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने चीन को अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने की कोशिश पर भी कड़ा एतराज जताया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि चीन (China) की यह रचनात्मक नामकरण की कोशिशें व्यर्थ हैं। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।