Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. India-Pakistan Partition: PM मोदी ने बंटवारे के पीड़ितों को किया याद, बोले- विभाजन से प्रभावित हुए लोगों ने बहुत ज्यादा दुख झेला…

India-Pakistan Partition: PM मोदी ने बंटवारे के पीड़ितों को किया याद, बोले- विभाजन से प्रभावित हुए लोगों ने बहुत ज्यादा दुख झेला…

By Abhimanyu 
Updated Date

Partition Horrors Remembrance Day 2024: पाकिस्‍तान आज बुधवार (14 अगस्त) को अपनी आजादी का जश्न मना रहा है, जिसे यौ-ए-आजादी के नाम से जाना जाता है। लेकिन, यह दिन भारत-पाकिस्तान के उस काले अध्याय से भी जुड़ा है, जब विभाजन का दंश हजारों परिवारों ने झेला था। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के विभाजन के दौरान अमानवीय पीड़ा और दर्द से गुजरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पढ़ें :- पीएम मोदी 24 घंटे दलित, पिछड़े की करते हैं बात लेकिन 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी पर हो जाते हैं चुप : राहुल गांधी

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के काले दिन को देश में विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस में मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर हम उन लोगों को याद कर रहे हैं, जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और बहुत ज्यादा दुख झेला। ये उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो इंसान के उबरने की ताकत को दिखाता है। विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से शुरू किया और अपार सफलता हासिल की। आज हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधन की सदैव रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं।’

पढ़ें :- मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक Ecostan कंपनी का फर्जीवाड़ा हुआ उजागर, अधिकारियों की मिलीभगत से मिल रहा करोड़ों का काम

गौरतलब है कि ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने 1947 में 14 अगस्त को ही भारत का बंटवारा किया, जिसके बाद पाकिस्तान के तौर पर एक नए देश का जन्म हुआ। इस बंटवारे के बाद बड़े पैमाने पर दंगे हुए, जिसकी वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा। इसके अलावा, दंगों में हजारों लोगों की जानें भी गईं। पीएम मोदी ने विभाजन के पीड़ितों को याद करने के लिए 2021 में हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का ऐलान किया था।

Advertisement