India Squad For Women T20 World Cup: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा।
पढ़ें :- लंबे समय से चली आ रही One Rank One Pension की मांग को सरकार ने पूरी ईमानदारी से साकार किया: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
बीसीसीआई की ओर से घोषित टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी करने वाली यास्तिका भाटिया और स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को भी चुना गया है। शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष (विकेटकीपर) जैसे स्टार प्लेयर्स को मौका दिया गया है। इसके अलावा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है। नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स के रूप में राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा का नाम शामिल है।
NEWS Presenting #TeamIndia's squad for the ICC Women's T20 World Cup 2024
#T20WorldCup pic.twitter.com/KetQXVsVLX — BCCI Women (@BCCIWomen) August 27, 2024
पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा