India T20 WC Team : आखिरकार बीसीसीआई ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से घोषित 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन, ऋषभ पंत, युजवेन्द्र चहल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद निराशा हाथ लगी है।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
दरअसल, आईपीएल 2024 में प्रदर्शन को भारतीय टीम के चयन के लिए बेहद अहम माना जा रहा था, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, संदीप शर्मा और रवि बिश्नोई को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिला। यहां तक की ये रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं हैं। दूसरी तरफ, फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को टीम में जगह ही नहीं मिली, बल्कि उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज पर भी बीसीसीआई मेहरबान है।
इन खिलाड़ियों का भी टूटा दिल
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी। लेकिन वह टीम में जगह बनाने में असफल रहे। इसके पीछे की वजह आईपीएल 2024 में उनका खराब फॉर्म माना जा रहा है। इसके अलावा अपनी रफ्तार से आईपीएल में गदर मचाने वाले मयंक यादव को मौका दिये जाने की चर्च थी, लेकिन उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।