Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs Bangladesh Test Match: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 314 रन, बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए बनाए 7 रन

India vs Bangladesh Test Match: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 314 रन, बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए बनाए 7 रन

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले का आज दूसरा दिन था। बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। ऐसे में भारत ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त ली।

पढ़ें :- Rahul-Goenka Controversy: संजीव गोयनका के कप्तानों से नहीं रहे हैं अच्छे रिश्ते; एमएस धोनी से छीन ली थी कप्तानी

दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। भारत के पास 80 रन की बढ़त है। बता दें कि, पहली पारी में भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। कप्तान केएल राहुल, चेतेश्वर ​पुजारा और विराट कोहली कोई कमाल नहीं कर पाए।

हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए लेकिन टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। बता दें कि, टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर 1—0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

Advertisement