नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हेा गई है। वहां भारतीय टीम एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, इस फोटो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)नहीं दिखे, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे।
पढ़ें :- BCCI Secretary Election: बीसीसीआई ने कंफर्म की नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव की डेट; जानें- कब मिलेगा जय शाह का उत्तराधिकारी
इन सबके बीच उनके इंग्लैंड दौरे को लेकर नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे का हिस्सा होने वाले खिलाड़ियों के साथ रोहित निकलेंगे।
बता दें कि, बीसीसीआई ने गुरूवार को तस्वीर शेयर कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे की जानकारी दी गई। बता दें कि, रोहित (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हैं और स्पोर्ट्स टुडे के अनुसार 20 जून को बेंगलुरु से व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट और कुछ अन्य टेस्ट खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।