Indian-American entrepreneur Sriram Krishnan : अमेरिका के निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को वाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence (AI)) के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। ट्रंप की टीम में अमेरिका में रहने वाले कई भारतीयों को जगह मिली है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्रंप ने कहा, “श्रीराम एआई में निरंतर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और सरकार भर में एआई नीति को आकार देने में मदद करेंगे।”
पढ़ें :- Trump Trade Policy : ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, टैक्स के बदले टैक्स लगाने की दी चेतावनी
कई प्रोजेक्ट में काम किया
भारत में चेन्नई के रहने वाले श्रीराम कृष्णन एक इंजीनियर हैं। श्रीराम कृष्णन अन्ना यूनिवर्सिटी के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़े हैं। उन्होंने यहां से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) की डिग्री ली है। वे द्विटर, मेटा के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं। श्रीराम कृष्णन 21 साल की उम्र में 2005 में ही अमेरिका चले गए थे। इससे पहले वे द्विटर के नए यूजर इंटरफेस, सर्च और ऑडियंस ग्रोथ को हैंडल कर रहे थे। फेसबुक में मोबाइल विज्ञापन का श्रेय श्रीराम कृष्णन को ही जाता है। कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट से की थी जहां उन्होंने विंडोज एज्युर से जुड़े कई प्रोजेक्ट में काम किया।