Indian Army Agniveer Recruitment 2024: भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. जो अब खत्म होने जा रही है.
जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जरूरी खबर है. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द ही खत्म हो जाएगी.
पढ़ें :- MHA Jobs: गृह मंत्रालय ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट Indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट कल है जिसके निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. अभियान के लिए प्रोसेस 13 फरवरी को शुरू हो गई थी.
भारतीय सेना की ओर से जारी नोटिस के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र साढ़े 17 साल तय की गई है. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 21 साल है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है.
अभियान के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी को 10 वीं क्लास पास होना चाहिए. वहीं, क्लर्क व शॉपकीपर टेक्निकल पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ कक्षा 12वीं क्लास पास होना चाहिए.