Indian Embassy in Beirut Travel Advisory : इजरायल-हिजबुल्लाह में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारतीयों के लिए दूतावास ने भारतीय नागरिकों को ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in व इमरजेंसी फोन नंबर +96176860128 के ज़रिए उनसे संपर्क में रहने की सलाह दी है। क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेबनान की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। उन्हें सावधानी बरतने, आवाजाही सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत
गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है, कथित तौर पर हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए इस हमले में 12 बच्चे मारे गए। गोलान हाइट्स पर हमले के जवाब में, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि मंगलवार (स्थानीय समय) को दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुकर की मौत हो गई।
IDF ने एक बयान में कहा कि “हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुकर” इजरायली हमले में मारे गए। शुकर हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य निकाय जिहाद परिषद में बैठे थे और उन्हें इसके रणनीतिक प्रभाग का प्रमुख माना जाता था।