Formula 4 Race : चेन्नई फॉर्मूला रेसिंग सर्किट में भारत के स्ट्रीट सर्किट पर IRL की पहली नाइट रेस देखने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां, चेन्नई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक नाइट स्ट्रीट Formula 4 Car Race का आयोजन किया जा रहा है। ये भारत की पहली ऐसी कार रेस है, जहां दर्शकों को रात में रफ़्तार की धूम देखने को मिलेगी।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
सौरव गांगुली, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर जैसे सेलिब्रिटी टीम मालिकों की अगुआई वाली टीमों के बीच जीत के लिए होड़ के बीच मैदान पर मुकाबला जोरदार और तेज होने की गारंटी है।
बता दें, फॉर्मूला 4 रेसिंग पिछले साल दिसंबर में होना था, लेकिन चक्रवात के कारण से रद्द कर दिया गया था। अब एक बार फिर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण इसे आयोजित करने जा रही है। विकेंड पर हो रहे इस कार रेस को देखने के लिए टिकट की किफायती दर पर उपलब्ध है।
फॉर्मूला 4 कार रेस का आयोजन चेन्नई की सार्वजनिक सड़कों पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, कोच्चि, गोवा, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु की टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।